07 December 2022
Child Protection - Child Rights
07 दिसंबर, 2022 सेवरही तमकुही रोड़ अम्बिका नवोदय विद्यालय के प्रांगण में स्कूली छात्रों के साथ बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन केअर इंडिया वेलफेयर ट्रस्ट के तरफ से किया गया।
कार्यक्रम में आसमा परवीन बालकों के अधिकार व संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए बालकों के शिक्षा का मौलिक अधिकार व बाल श्रम निषेध अधिनियम के बारे में विस्तार रूप से बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विकास मिश्रा जी ने बच्चों को संबोधित कर जागरूक किया ताकि हर बालक अपने अधिकार को समझ सके।इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक व केअर इंडिया वेलफेयर की टीम उपस्थित रही।
© Copyright Care India Welfare Trust. All Right Reserved